Japan: आम चुनाव में बहुमत खो सकती है PM इशिबा की पार्टी, सर्वेक्षण में खुलासा- वित्तीय घोटालों से जनता नाराज
Share News
Japan: मतदाताओं में कथित वित्तीय घोटालों को लेकर नाराजगी है, जिनका असर चुनाव परिणामों में देखने को मिल सकता है। एनएचके के सर्वेक्षण के मुताबिक, प्रधानमंत्री इशिबा की पार्टी को इसमें नुकसान उठाना पड़ सकता है।