Israel Katz: कौन हैं इस्राइल के नए रक्षा मंत्री काट्ज? जिन्हें गैलेंट पर गाज के बाद मिली जिम्मेदारी; जानें
Share News
वर्तमान में इस्राइल इस समय सात मोर्चों पर जंग लड़ रहा है, जिसमें सबसे अहम गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई है। जारी जंग के बीच पीएम ने रक्षा मंत्री के रूप में इस्राइल काट्ज को नियुक्त किया है।