Israel Katz: इस्राइल के रक्षा मंत्री भी ‘इस्राइल’, नेतन्याहू-ट्रंप के करीबी; यूएन प्रमुख से कहा था नो एंट्री
Share News
Israel Katz: इस्राइल कैट्ज इस्राइल के नए रक्षा मंत्री बन गए हैं। युद्ध के बीच इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मौजूदा रक्षा मंत्री को हटाकर कैट्ज को यह कमान सौंपी है। कैट्ज को इस्राइली प्रधानमंत्री का भरोसेमंद और ट्रंप का करीबी भी माना जाता है।