Israel-Iran Tension: चेहरे पर वतन वापसी की खुशी…कोई अनंतनाग तो कोई हैदरपोरा उतरा; 90 कश्मीरी छात्र लौटे घर
Share News
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित निकाले गए 90 कश्मीरी विद्यार्थी दिल्ली से बस द्वारा श्रीनगर और आसपास के इलाकों में पहुंचे। छात्रों ने भयावह हालात साझा किए और सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।