Israel-Hezbollah: इस्राइल-हिजबुल्ला की जंग ने क्यों ताजा की 2006 के भीषण लड़ाई की याद, लेबनान में क्या हो रहा?
Share News
Israel-Hezbollah: हिजबुल्ला और इस्राइल के साथ लंबे समय से चल रहा संघर्ष खतरनाक मोड़ पर पहुंच रहा है। इस्राइल ने सोमवार को लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी की जिसमें 558 लोग मारे गए और 1,800 अन्य घायल हो गए।