Israel: फिर इस्राइल के लिए रक्षा कवच साबित हुआ आयरन डोम; सैकड़ों मिसाइलों को हवा में ही किया तबाह; जानें सबकुछ
Share News
इस्राइल के लोगों ने सोचा भी नहीं था कि उनकी रात हवाई हमलों के शोर के बीच बीतेगी। अब सवाल उठ रहा है कि जो इस्राइल वायु सीमा की सुरक्षा के लिए आयरन डोम सिस्टम की बात करता है। उसने ईरान के जबरदस्त हमले को नाकाम कैसे कर दिया।