Israel: कौन हैं चार इस्राइली महिला सैनिक? जिन्हें युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने 15 महीने बाद किया रिहा
Share News
हमास ने चार महिला इस्राइली सैनिकों को आज 15 महीने की कैद के बाद रिहा कर दिया है। इसके बदले इस्राइल 200 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। इनके नाम करीना एरीव (20), डेनिएला गिल्बोआ (20), नामा लेवी (20) और लिरी अलबाग (19) हैं।