iQOO Z10R स्मार्टफोन 24 जुलाई को लॉन्च होगा:दावा- क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले में सबसे पतला स्मार्टफोन, 32MP सेल्फी कैमरा और 5700mAh बैटरी मिलेगी
चाइनीज टेक कंपनी iQOO 24 जुलाई को नया स्मार्टफोन iQOO Z10R स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है। लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने फोन के कई महत्वपूर्ण फिचर्स भी शेयर कर दिए हैं। आईक्यूओ ने कंफर्म किया है कि Z10R स्मार्टफोन में 32MP 4K सेल्फी कैमरा, क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और 5700mAh बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले सेगमेंट में यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसके अलावा अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन की लगभग सभी जानकारी सामने आ चुकी है। भारत में इसकी कीमत ₹18,990 से ₹20,000 रुपए हो सकती है। यहां डिटेल में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं… iQOO Z10R: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन