Business

IPO लाने का प्लान बना रही ग्रो:इश्यू से ₹6,060 करोड़ जुटाना चाहती है स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी, इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के साथ चल रही चर्चा

Share News

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी ग्रो अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने का प्लान बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने IPO को लेकर कई इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के साथ चर्चा की है। कंपनी IPO से 7-8 बिलियन डॉलर (69,258 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर लगभग 70 करोड़ डॉलर यानी 6,060 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, ग्रो ने अपने IPO की प्रोसेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकर्स से संपर्क किया है। IPO की टाइमलाइन अभी तय नहीं की गई है हालांकि, IPO की टाइमलाइन अभी तय नहीं की गई है। यह मार्केट कंडीशन पर निर्भर होगी। यह IPO कंपनी के अमेरिका से भारत में अपनी होल्डिंग कंपनी का रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लगभग एक साल के अंदर ही आ रहा है। ग्रो अब उन बड़ी फिनटेक कंपनियों में शामिल हो गई है, जो बेहतर इकोनॉमिक पॉलिसीज और बढ़ते भारतीय बाजार की वजह से अपना कारोबार वापस देश में ला रही हैं। बेंगलुरु बेस्ड कंपनी की लिस्टिंग का प्लान ऐसे समय में आ रहा है, जब देश के स्टॉक ब्रोकर्स हाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने की पहल से जूझ रहे हैं। दिसंबर में FO ट्रेडिंग में 30% की गिरावट देखी गई सेबी का यह कदम छोटे रिटेल ट्रेडर्स की सट्टेबाजी को रोकने के लिए उठाया गया है। रेगुलेशन के बाद से इस कदम से दिसंबर में FO ट्रेडिंग में 30% की गिरावट देखी गई है। यह सेगमेंट देश की टॉप स्टॉक ब्रोकिंग फर्मों के टोटल रेवेन्यू में लगभग 50% योगदान देता है। ग्रो ने पिछले साल जेरोधा को पीछे छोड़ दिया था भारत में लीडिंग फुल-स्टैक फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म में से एक ग्रो ने पिछले साल एक्टिव इनवेस्टर्स के नंबर्स के मामले में जेरोधा को पीछे छोड़ दिया था। नवंबर 2024 तक ग्रो ने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़े, जो पिछले साल साइन अप करने वालों के नंबर्स से दोगुने से भी ज्यादा है। पिछले साल की तुलना में इसने अपने सबसे करीबी कॉम्पिटिटर जेरोधा और एंजल वन पर बढ़त हासिल की है। दरअसल, ग्रो की जेरोधा पर बढ़त अब लगभग 50 लाख की हो गई है। दिसंबर 2024 में ग्रो के पास 1.3 करोड़ एक्टिव इन्वेस्टर हैं दिसंबर 2024 के मार्केट एक्सचेंज डेटा के अनुसार, ग्रो के पास करीब 1.3 करोड़ एक्टिव इन्वेस्टर हैं, जबकि जेरोधा के पास लगभग 81 लाख और एंजल वन के पास करीब 78 लाख एक्टिव इनवेस्टर्स हैं। ग्रो का प्रॉफिट 17% बढ़कर 535 करोड़ रुपए रहा था ग्रो का मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल प्रॉफिट 17% बढ़कर 535 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले 458 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 23 के लिए इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1435 करोड़ रुपए रहा था। डोमिसाइल ट्रांसफर पर एक बार में लगे 1,340 करोड़ रुपए के टैक्स की वजह से ग्रो को कंसोलिडेटेड लेवल्स पर 805 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ। पिछले वित्त वर्ष के दौरान ग्रो ने अपना रजिस्टर ऑफिस अमेरिका के डेलावेयर से बेंगलुरु में शिफ्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *