Latest IPL 2025: 27 करोड़ के ऋषभ पंत इस सीजन सिर्फ एक बार पार कर सके 27 रन का आंकड़ा, 11 पारियों में बनाए महज 135 रन May 20, 2025 Share Newsपंत ने इस सीजन में अब तक 11 पारियों में 12.27 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।