IPL 2025: मेगा नीलामी में टूटे कई रिकॉर्ड, 13 साल के खिलाड़ी पर लगी बोली, पहली बार 25+ करोड़ का आंकड़ा हुआ पार
Share News
दो दिन तक चली इस मेगा नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें से 182 खिलाड़ी बिके, जबकि 395 खिलाड़ियों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। 182 में से 62 विदेशी खिलाड़ी रहे। वहीं, 10 टीमों ने मिलाकर कुल आठ राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल किए।