Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

IPL मैच में 23 मई को भिड़ेगी SRH और RCB:एंडी बोले- क्वालीफायर मैच में टीम बेस्ट देगी, फ्रैंकलिन ने कहा- अभिषेक का दिखेगा आक्रामक अंदाज

Share News

इकाना स्टेडियम में 23 मई 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL का मैच खेला जाएगा। इसके एक दिन पहले स्टेडियम में SRH के बॉलिंग कोच जेम्स फ्रैंकलिन और RCB के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जेम्स फ्रैंकलिन ने कहा- बचे हुए दो मैच जीत कर टूर्नामेंट को खत्म करने पर फोकस है। एंडी फ्लावर ने कहा- 29 मई को क्वालीफायर मुकाबले में टीम अपना बेस्ट देगी। SRH के बॉलिंग कोच बोले- पिछले मैच में अच्छा किया सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कोच जेम्स फ्रैंकलिन ने कहा- भले ही उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो, लेकिन आखिरी दो मैचों में जीत के लिए खिलाड़ियों में पूरा जोश और उत्साह है। पिछले कुछ मैचों में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी इस लय को बरकरार रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा- हर मैच अलग होता है। हमने यहां पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। अब हम उसी आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। टूर्नामेंट के पहले हाफ में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन पिछले कुछ मैचों में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार देखने को मिला है। अभिषेक भारत के लिए करेंगे अच्छा कोच जेम्स फ्रैंकलिन ने हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों की तारीफ की, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। रेड्डी की गेंदबाजी में वापसी को उन्होंने सकारात्मक बताया। वहीं, अभिषेक शर्मा के आक्रामक अंदाज पर बात करते हुए कहा- पिछले सीजन में हमने उनका यह रुख देखा। यह उनकी मेहनत और ट्रेनिंग का नतीजा है। हम चाहते हैं कि वह इसी अंदाज और आत्मविश्वास के साथ खेलें। उन्होंने कहा- उनकी ट्रैविस हेड के साथ में पिछले साल हुई पार्टनरशिप ने उम्मीदों को बढ़ा दिया है। वह आगे भारत के लिए भी अच्छा करेंगे। पंजाब के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी जड़ी थी। शानदार प्रदर्शन के साथ खत्म करेंगे टूर्नामेंट जेम्स फ्रैंकलिन ने स्वीकार किया कि टूर्नामेंट के पहले हाफ में टीम सामूहिक प्रदर्शन में कमजोर रही, जिसके कारण बड़े अंतर से कुछ हार मिलीं। उन्होंने कहा, “पहले सात में से केवल दो मैच जीतने के बाद प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल था। अब हमारा फोकस बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर अगले सीजन के लिए सकारात्मक लय हासिल करना है। उन्होंने कहा- टीम गेंदबाजी और रणनीति में सुधार पर काम कर रही है। खासकर तेज गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में कई अच्छे पल दिए हैं। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपनी तैयारियों को मैदान पर लागू करें और सनराइजर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा- SRH का अगला मुकाबला लखनऊ में होगा, जबकि आखिरी मैच दिल्ली में रविवार को खेला जाएगा। मुझे उम्मीद है कि टीम इन दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सीजन का अंत जीत के साथ करेगी। RCB कोच बोले- समय मिलने से फिट हुए खिलाड़ी RCB के मुख्य कोच ऐंडी फ्लावर ने कहा- बेंगलुरु में कल होने वाला मैच रद्द होने से टीम को निराशा हुई है, लेकिन खिलाड़ी इसके बावजूद पूरी तरह तैयार हैं। टीम ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच से लेकर अब तक खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला है। हाल के ब्रेक ने कुछ खिलाड़ियों को फायदा भी पहुंचाया है। खास तौर पर रजत पाटीदार और फिल साल्ट को लाभ मिला है, जो फिटनेस से जूझ रहे थे। रजत के हाथ में चोट लगी थी। वहीं, सॉल्ट, जो कुछ समय तक बीमार थे, अब पूरी तरह फिट हैं। ऊर्जा से भरे हुए हैं। हमें कल बेंगलुरु में मैच न खेल पाने का दुख है, लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होतीं। हमने कल बेंगलुरु में दोपहर में अभ्यास किया, फिर यहां पहुंचे। आज रात भी एक छोटा ट्रेनिंग सेशन किया। हम कल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 28-29 मई को व्यस्त शेड्यूल कोच ने बताया- 27-29 मई को क्वालिफायर मैचों के लिए शेड्यूल थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। देर रात तक खेलने और फिर यात्रा करने के बाद 29 मई को अगला मैच खेलना होगा। हालांकि, कोच ने इसे सकारात्मक रूप में लिया और कहा, “हमें वास्तविकता को स्वीकार करना होगा। इसके लिए तैयार रहना होगा। हम 29 मई को भी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। टीम के घरेलू मैदान पर शुरुआती मुश्किलों के बारे में बात करते हुए कोच ने कहा कि पिच की परिस्थितियों को समझने में थोड़ा समय लगा, लेकिन बाद में टीम ने इसे अच्छी तरह अपनाया। महत्वपूर्ण जीत हासिल की। बाहरी मैदानों पर भी टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। हमारी टीम ने बाहरी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है कि वे कल भी ऐसा करेंगे। होम एडवांटेज पर कोच का जवाब होम टीम को पिच के मामले में कम अनुकूल परिस्थितियों की शिकायत LSG की तरफ से की गई। इससे जुड़े सवाल पर कोच ने कहा- क्रिकेटरों को हर तरह की परिस्थितियों में ढलना आना चाहिए। उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच क्यूरेटर श्रीराम की तारीफ की। कहा- श्रीराम ने हमें हर बार सर्वश्रेष्ठ पिच दी। हमने आखिरी कुछ मैचों में अपनी रणनीति को समायोजित किया और जीत हासिल की। अगले सीजन में भी हम उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। टीम अब कल के मैच के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रशंसकों को उम्मीद है कि उनकी पसंदीदा टीम शानदार प्रदर्शन के साथ क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *