Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

IPL में विदेशी खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन:साउथ अफ्रीकी बैटर्स ने 2500 से ज्यादा रन बनाए, गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया आगे

Share News

IPL का पूरा नाम वैसे तो इंडियन प्रीमियर लीग है, लेकिन 18 सीजन में 13 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड किसी न किसी विदेशी प्लेयर ने ही जीता। क्रिस गेल, सुनील नरेन, एबी डिविलियर्स, राशिद खान और लसिथ मलिंगा जैसे विदेशी प्लेयर्स ने इस लीग को और भी ज्यादा रोशन, चमकदार और फेमस बनाया। विदेशी प्लेयर्स का दबदबा इस बार भी देखने को मिला। क्योंकि लीग में 33% रन और 36% विकेट विदेशी खिलाड़ियों ने ही निकाले। जबकि उनकी संख्या भारतीय प्लेयर्स की मुकाबले एक तिहाई ही रही। ऑक्शन में भी विदेशियों का बोलबाला रहता है। मेगा ऑक्शन में 639.15 करोड़ रुपए खर्च हुए, जिनमें 40% रकम यानी करीब 256 करोड़ रुपए 62 विदेशी प्लेयर्स के खातों में ही चले गए। जबकि 120 भारतीयों को बाकी 60% रकम मिली थी। विदेशी प्लेयर्स का IPL 2025 में प्रदर्शन… पार्ट-1: प्लेयर्स में कौन टॉप पर रहा 3 विदेशियों ने 500+ रन बनाए, 9 में से 2 शतक भी लगाए
IPL के 18वें सीजन में 9 प्लेयर्स ने सेंचुरी लगाई। इनमें भारत के 7 और विदेश के 2 खिलाड़ी रहे। 11 प्लेयर्स ने 500+ रन बनाए। इनमें 8 भारतीय और 3 विदेशी शामिल रहे। टॉप-5 विदेशी रन स्कोरर में 2 साउथ अफ्रीकन भी शामिल रहे, हेनरिक क्लासन और ऐडन मार्करम। हालांकि, दोनों ही 500 रन नहीं बना सके। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 1 सेंचुरी की मदद से 627 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। पर्पल कैप से 1 विकेट दूर रहे नूर
अफगानिस्तान के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने लीग स्टेज के 14 मैचों में 24 विकेट लिए। उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी, अगर वे 1 विकेट और लेते तो पर्पल कैप होल्डर भी बन जाते। टूर्नामेंट में 18 प्लेयर्स ने 15 प्लस विकेट लिए, इनमें भारत के 13 और विदेश के 5 खिलाड़ी रहे। टॉप-5 विकेट टेकर में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का 1-1 प्लेयर रहा। पार्ट-2: किस देश के प्लेयर्स ज्यादा चमके 31% रन साउथ अफ्रीकी बैटर्स के नाम, 11 फिफ्टी लगाईं
7 देशों के विदेशी बैटर्स ने मिलकर 18वें सीजन के 33% रन बनाए। इनमें सबसे ज्यादा 31% रन साउथ अफ्रीकी बैटर्स के नाम रहे। विदेशियों के नाम 49 फिफ्टी और 2 सेंचुरी भी रहीं। इंडियन प्लेयर्स के मुकाबले विदेशियों ने शतक जरूर कम लगाए, लेकिन फिफ्टी लगभग एक तिहाई लगा दीं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को 63 विकेट, टॉप-2 में 3 बॉलर्स
विदेशी प्लेयर्स की गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियन का दबदबा रहा। यहां के गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 63 विकेट झटके। जोकि ओवरसीज बॉलर्स के द्वारा लिए गए 296 विकेट का 21% है। विदेशी गेंदबाजों ने 5 बार पारी में 4 या इससे ज्यादा विकेट झटके। इनमें से 2 दफा यह कारनामा ऑस्ट्रेलियन ने किया। सीजन में विदेशी बॉलर्स की इकोनॉमी 9.47 रही है। मुंबई ने 13 विदेशी प्लेयर्स रखे IPL मेगा ऑक्शन में 62 विदेशी प्लेयर्स खरीदे गए, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टीमों में 89 खिलाड़ी जुड़ गए। क्योंकि 17 खिलाड़ी इंजरी और व्यस्त शेड्यूल के कारण पूरे मैच नहीं खेल सके। उनकी जगह दूसरे प्लेयर्स को मौका मिला। 10 टीमों में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 13 और लखनऊ सुपरजायंट्स ने सबसे कम 7 प्लेयर्स स्क्वॉड में शामिल किए। ——————————————————- IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IPL में कैसा खेले भारत के टी-20 वर्ल्ड चैंपियन; सूर्या प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 73 दिन चले IPL का फाइनल मंगलवार को RCB ने जीत लिया। टीम ने अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया और इतिहास में पहला खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी 15 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। वर्ल्ड चैंपियन टीम के बैटर्स में सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे, वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। वहीं लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। टी-20 वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर्स का IPL प्रदर्शन…पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *