Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

IPL में कैसा खेले भारत के टी-20 वर्ल्ड चैंपियन:सूर्या प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अर्शदीप टॉप विकेट टेकर; कोहली ने 8 फिफ्टी लगाईं

Share News

73 दिन चले IPL का फाइनल मंगलवार को RCB ने जीत लिया। टीम ने अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया और इतिहास में पहला खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी 15 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। वर्ल्ड चैंपियन टीम के बैटर्स में सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे, वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। RCB के विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 8 फिफ्टी लगाईं। वहीं लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। हार्दिक पंड्या बेस्ट ऑलराउंडर रहे। टी-20 वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर्स का IPL प्रदर्शन… 1. कप्तान रोहित ने 4 फिफ्टी लगाई टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेले। उन्होंने 15 मुकाबलों में बैटिंग की और 149.28 के स्ट्राइक रेट से 4 फिफ्टी लगाईं। रोहित शुरुआती मैचों में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन बाद के मुकाबलों में अपनी बैटिंग से मुंबई को मुकाबले जिताए। उन्होंने एलिमिनेटर में 81 रन बनाकर टीम को क्वालिफायर-2 तक पहुंचाया था। 2. कोहली ने सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाईं ओपनर विराट कोहली लगातार 18वें सीजन RCB से खेले। उन्होंने 8 फिफ्टी लगाकर 657 रन बनाए। कोहली की खास बात यह रही कि उन्होंने टूर्नामेंट में जब भी फिफ्टी लगाई, RCB को जीत मिली। विराट ने फाइनल में भी 43 रन की अहम पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी। कोहली ने IPL के लगातार तीसरे सीजन में 600 प्लस रन बनाए। 3. विकेटकीपर ऋषभ पंत का फीका प्रदर्शन लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। वे खुद भी बैटिंग में फ्लॉप रहे। पंत ने शुरुआती 13 मैचों में महज 1 फिफ्टी लगाकर 149 रन बनाए। हालांकि, आखिरी मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 118 रन की पारी खेल दी। इसके बावजूद उनकी टीम हार गई। 4. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में 16 मैच खेले और हर मुकाबले में 25 से ज्यादा रन बनाए। यह IPL और टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड है। सूर्या ने 5 फिफ्टी और 167.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 717 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। वे इस अवॉर्ड का जीतने वाले 5वें ही भारतीय बने। 5. शिवम दुबे 1 ही फिफ्टी लगा सके ऑलराउंडर शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स से खेले। वर्ल्ड कप में उन्होंने अहम मौकों पर कई उपयोगी पारियां खेली थीं, लेकिन IPL में वे 1 ही फिफ्टी लगा सके। वे हार्ड हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन 132.22 के स्ट्राइक रेट से 357 रन ही बना पाए। उनकी टीम भी 10वें नंबर पर रहीं। 6. हार्दिक बेस्ट ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या वर्ल्ड चैंपियन टीम से बेस्ट ऑलराउंडर साबित हुए। उन्होंने 15 मुकाबलों में फिनिशर की पोजिशन संभाली और 163 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 224 रन बना दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में 14 विकेट भी लिए। इनमें एक बार पारी में 5 विकेट शामिल है। उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को लगातार 6 मुकाबले जिताकर प्लेऑफ में पहुंचाया। 7. अक्षर ने बैटिंग में प्रभावित किया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बेहतरीन लीडरशिप से अपनी टीम को 5वें नंबर पर फिनिश करवाया। वे इंजरी के कारण 2 मैच नहीं खेल सके, जिस कारण टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। अक्षर ने 157 प्लस के स्ट्राइक रेट से 263 रन भी बनाए, लेकिन गेंदबाजी में वे 5 ही विकेट ले सके। 8. जडेजा के 300+ रन और 10 विकेट भी रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स से कुछ मैचों में नंबर-4 पर बैटिंग करने का मौका मिला। इनमें उन्होंने 301 रन बना दिए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 135 तक ही पहुंचा। जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन 14 मुकाबलों में 10 विकेट ही ले सके हैं। 9. कुलदीप ने रन देने में कंजूसी की दिल्ली कैपिटल्स से खेले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 14 मैचों में महज 7.07 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। विरोधी टीमों ने कई बार उनके ओवर्स बगैर रिस्क के निकालने पर ही फोकस किया, ताकि उन्हें विकेट न मिले। इसके बावजूद कुलदीप ने 15 विकेट झटक लिए। 10. अर्शदीप टॉप बॉलर, फाइनल में 3 विकेट लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए। इनमें फाइनल के एक ही ओवर में 3 विकेट भी शामिल है। अर्शदीप की बेहतरीन बॉलिंग ने पंजाब को IPL फाइनल में एंट्री दिलाई। 11. बुमराह की बॉलिंग टीम में बेस्ट जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण शुरुआती 4 मैच नहीं खेल सके, जिनमें उनकी टीम मुंबई इंडियंस को हार मिली। उन्होंने फिर वापसी की और बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को लगातार 6 मुकाबले जिता दिए। बुमराह को 2 ही मैचों में विकेट नहीं मिले, दोनों में MI को हार मिली। उनकी इकोनॉमी टीम में बेस्ट 6.67 की रही। 12. सिराज ने सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकी गुजरात टाइटंस से IPL खेले मोहम्मद सिराज की टीम चौथे नंबर पर रही। उन्होंने 15 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 151 डॉट गेंदें फेंकी। उनकी इकोनॉमी 9.24 की जरूर रही, लेकिन उन्होंने GT को 16 विकेट दिलाए। बेंच पर बैठे प्लेयर्स में यशस्वी बेस्ट टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में राजस्थान के संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और पंजाब के युजवेंद्र चहल ही ऐसे 3 प्लेयर्स रहें, जिन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला। इनमें RR के ओपनर यशस्वी का IPL प्रदर्शन बेस्ट रहा। ग्राफिक्स में देखिए तीनों प्लेयर्स का IPL 2025 में प्रदर्शन… रिजर्व प्लेयर्स में शुभमन बेस्ट वर्ल्ड चैंपियन स्क्वॉड में 4 रिजर्व प्लेयर्स भी चुने गए थे। जिनमें गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह, चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद और लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान शामिल रहे। चारों में गिल ने सबसे बेहतरीन परफॉर्म किया। ग्राफिक्स में चारों का IPL 2025 में प्रदर्शन… हैदराबाद में एक भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं IPL की 10 टीमों में कोलकाता और हैदराबाद के किसी भी प्लेयर्स वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी। हालांकि, रिजर्व प्लेयर्स को शामिल कर लें तो SRH ही ऐसी इकलौती टीम रही, जिससे एक भी खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन स्क्वॉड का हिस्सा नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *