Wednesday, July 9, 2025
Sports

IPL दोबारा शुरू कराने पर BCCI की मीटिंग आज:पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण रोकी गई थी लीग, 16 मुकाबले बाकी

Share News

IPL 2025 के बाकी बचे 16 मैच कब और कहां खेले जाएंगे इसको लेकर आज BCCI की मीटिंग होगी। ऑनलाइन होने वाली इस मीटिंग में बोर्ड के अधिकारी अलग-अलग शहरों से हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव के कारण 9 मई को लीग सस्पेंड कर दी गई थी। तब तक 74 में से 58 मैच खेले गए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर की घोषणा हुई थी। इसके बाद BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा था कि रविवार को मीटिंग के बाद लीग को दोबारा शुरू कराने का फैसला लिया जाएगा। 9 शहरों में होने थे बाकी बचे मैच IPL के बाकी बचे मैच देश के 9 अलग-अलग शहरों में होने थे। इनमें लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और कोलकाता शामिल हैं। ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक शेष मैच सिर्फ तीन शहर बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में कराए जा सकते हैं। साउथ इंडिया के शहरों को इसलिए चुना, जा सकता है क्योंकि ये पाकिस्तान बॉर्डर से बहुत दूर हैं। जंग की स्थिति अगर फिर बनी तो प्लेयर्स की सुरक्षा में परेशानी नहीं आएगी। मई में लीग पूरी नहीं तो सितंबर तक करना होगा इंतजार
सीजफायर के बाद भी IPL के मैच अगर मई में नहीं हुए तो सितंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है। उससे पहले मुकाबलों के लिए विंडो मिलना मुश्किल होगा। जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। फिर 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। BCCI पूरी कोशिश करेगा कि टूर्नामेंट मई में हो जाए। विदेशी प्लेयर्स को वापस बुलाने में मशक्कत करनी होगी
9 मई को IPL रोका गया, जिसके बाद 10 मई से ही विदेशी प्लेयर्स ने घर लौटना शुरू कर दिया। पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग समेत कई विदेशी अपने-अपने देश के लिए निकल भी चुके हैं। टूर्नामेंट अगर इसी महीने भी शुरू हुआ तो विदेशी प्लेयर्स को वापस बुलाने में बोर्ड को मशक्कत करनी पड़ सकती है। पंजाब-दिल्ली मैच बीच में रद्द करना पड़ा था 8 मई को पंजाब और दिल्ली का मैच पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के कारण बीच में रोकना पड़ा था। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। यह मैच दोबारा होगा या नहीं, BCCI ने इस पर सफाई नहीं दी है। 9 मई को BCCI ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के जरिए पंजाब और दिल्ली टीम के 300 स्टाफ मेंबर्स और प्लेयर्स को दिल्ली पहुंचाया था। तब धर्मशाला का एयरपोर्ट सुरक्षा कारणों से बंद था। गुजरात टॉप पर, 3 टीमें प्ले ऑफ की रेस से बाहर
58 मैचों के बाद गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई की टीमें प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। गुजरात-बेंगलुरु के 3-3 मैच बाकी 4 टीमों के 2-2 मैच बाकी हैं। वहीं गुजरात और बेंगलुरु समेत 6 टीमों के 3-3 मैच खेले जाएंगे। 9 मई को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच लखनऊ में मैच खेला जाना था, लेकिन दिन में ही BCCI ने टूर्नामेंट रोकने की जानकारी दे दी। माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट रिस्टार्ट होगा। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… क्या इंग्लैंड दौरे पर जाएगी युवा टीम इंडिया:रोहित और विराट के रिप्लेसमेंट ढूंढने होंगे; 9 खिलाड़ी उनकी जगह लेने को तैयार रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 10 मई को खबरें आईं कि विराट कोहली ने भी BCCI से टेस्ट रिटारयरमेंट की इच्छा जता दी। हालांकि, बोर्ड उन्हें मनाने में जुटा है। अगर विराट भी रिटायर हो गए तो टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी 60 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाला सीनियर प्लेयर नहीं बचेगा। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि प्लेइंग-11 में रोहित और विराट की जगह कौन लेगा? पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *