Sports

IPL क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर को सलामी दी जाएगी:BCCI ने तीनों सेना प्रमुखों को इनवाइट किया, 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल होगा

Share News

IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को सलामी दी जाएगा। BCCI ने अहमदाबाद में 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल के लिए तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। बोर्ड के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा- ‘हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए सभी भारतीय सेना के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में IPL फाइनल के लिए आमंत्रित किया है।’ जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं, जबकि एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायुसेना प्रमुख हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस हमले में कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे। इसके बाद दोनों देशों में थोड़ा सैन्य टकराव हुआ था, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम के अनुरोध पर अपने अभियान को रोकने पर सहमति जताई थी। BCCI सेक्रेटरी सैकिया ने कहा- BCCI देश की आर्म्ड फोर्सेज की वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयासों की सराहना की जिसने राष्ट्र की रक्षा की और उसे प्रेरित किया। क्लोजिंग सेरेमनी आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित: सैकिया
सैकिया ने कहा- ‘सेना की सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। जबकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है, लेकिन हमारे देश और इसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है।’ एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था IPL
8 मई को पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच बीच में रोक दिया गया था। अगले ही दिन BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। फिर सीजफायर के ऐलान के बाद BCCI ने IPL के बचे मैचों को री-शेड्यूल किया था। धर्मशाला में ब्लैकआउट के बाद की 3 फोटो… 3 जून को खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच
IPL के बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से हुई। नए शेड्यूल के अनुसार, इस सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ——————————————————– IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IPL के क्वालिफायर-एलिमिनेटर मुकाबलों पर तेज बारिश का साया चंडीगढ़ के पास बने मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ मुकाबलों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। चंडीगढ़ में मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने अनुमान जताया है कि 29 और 30 मई को यहां बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी। इसका असर चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दिखाई देगा। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *