Monday, March 17, 2025
Latest:
Sports

IPL के लिए क्रिकेटर ने पाकिस्तानी लीग छोड़ी:मुंबई ने अफ्रीकी खिलाड़ी बॉश को स्क्वॉड में शामिल किया, नाराज PCB ने कानूनी नोटिस भेजा

Share News

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के लिए पाकिस्तान की सुपर लीग छोड़ने का फैसला किया है। उन्हें मुंबई इंडियन ने इस सीजन के लिए अपनी स्क्वॉड में शामिल किया है। बॉश के फैसले से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB ) ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है। कॉर्बिन पर कॉन्ट्रैक्ट नियमों के उल्लंघन का आरोप है। PCB ने कॉर्बिन से कहा है कि वे अपने फैसले पर जवाब दें। PCB नाराज, खिलाड़ियों के IPL जाने का डर लिजाड विलियम्स का रिप्लेसमेंट होंगे बॉश कॉर्बिन बॉश को 8 मार्च को मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह उनको शामिल किया है। जिसके बाद कॉर्बिन बॉश ने PSL से हटने का फैसला किया। PSL और IPL एक साथ ही खेला जाएगा। IPL 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा, जबकि PSL 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाना है। कॉर्बिन बॉश को जनवरी में हुए PSL ड्राफ्ट में पेशावर जल्मी ने डायमंड श्रेणी में सिलेक्ट किया था। कॉर्बिन बॉश तीन इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में वनडे डेब्यू किया था। दिसंबर में ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू भी किया था। बॉश SA20 और CPL जैसे लीग भी खेले PCB ने PSL सीजन की तारीखें बदली _______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL के पूरे सीजन से उमरान मलिक बाहर:कोलकाता ने चेतन सकारिया को किया शामिल; पहले नेट बॉलर के तौर पर शामिल थे स्पीड स्टार उमरान मलिक IPL के पूरे सीजन से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। IPL 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *