IPL ऑक्शन नवंबर में विदेश में होने की संभावना:टीमों के रिटेंशन नियमों का इंतजार; राजस्थान रॉयल्स से जुड़ सकते हैं विक्रम राठौर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का ऑक्शन नवंबर में विदेश में हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते के में ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL की टीमों को इस संभावना के बारे में संकेत दिया है। आईपीएल के सूत्र ने क्रिकबज को बताया, पिछले साल की तरह इस बार भी नीलामी का आयोजन मिडिल ईस्ट में होने की संभावना है। पिछले साल की नीलामी दुबई में हुई थी और अगर इस बार किसी गल्फ सिटी
जैसे दोहा या अबू धाबी में आयोजित की जाती है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। सऊदी अरब, जो हाल ही में क्रिकेट सहित खेलों में भारी निवेश कर रहा है, नीलामी की मेजबानी करने में भी रुचि रखता है। पिछला ऑक्शन दुबई में हुआ था
IPL 2024 की नीलामी 23 दिसंबर को दुबई में हुई। ऐसा पहली बार हुआ, जब IPL का ऑक्शन देश से बाहर हुआ। टीमों के रिटेंशन नियमों का इंतजार
IPL की टीमें नीलामी से पहले रिटेंशन नियमों की घोषणा का इंतजार कर रही हैं। बोर्ड ने उन्हें इस घोषणा में देरी के बारे में सूचित किया है। इन नियमों की घोषणा महीने के अंत तक होने की उम्मीद है। राजस्थान रॉयल्स से जुड़ सकते हैं विक्रम राठौर
भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ के साथ काम कर चुके कोचों के विभिन्न IPL टीमों में शामिल होने की उम्मीद है। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को राजस्थान रॉयल्स (RR) में द्रविड़ के साथ शामिल होने की संभावना है। द्रविड़ के कार्यकाल में भारत के गेंदबाजी कोच रहे पारस महाम्ब्रे भी लीग में किसी टीम से जुड़ सकते हैं। इन कोचों ने कोचिंग भूमिकाओं को ध्यान में रखते हुए कमेंट्री के प्रस्ताव को ठुकराया था। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत चेस ओलिंपियाड की दोनों कैटेगरी में टॉप पर:ओपन कैटेगरी में चीन को हराया, लड़कियों ने जॉर्जिया को दी मात फिडे चेस ओलिंपियाड 2024 में भारत सात राउंड पूरा होने के बाद ओपन और विमेंस दोनों कैटेगरी में 14 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। बुधबार को सातवें राउंड में ओपन कैटेगरी में 4 मैच खेले गए। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के वेई यी पर शानदार जीत हासिल की। उनकी इस जीत की बदौलत भारत ने चीन को 2.5-1.5 से हराया। वहीं तीन मैच ड्रॉ रहें। पढ़ें पूरी खबर…