Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

IPL एलिमिनेटर- मुल्लांपुर में गुजरात-मुंबई की टक्कर:शुभमन गिल की टीम ने किया कड़ा अभ्यास; हारने वाली टीम होगी टूर्नामेंट से बाहर

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच अब पंजाब की सिटी ब्यूटीफुल के करीब स्थित मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच गया है। 30 मई को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी, जिसमें हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। मुकाबला गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा साबित होगा। यदि उनकी टीम यह मुकाबला जीतती है तो वह सेकेंड क्वालिफायर में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अभ्यास में दिखा जोश, फुटबॉल से शुरू की गई फिटनेस गुजरात टाइटंस की टीम ने मुल्लांपुर मैदान में जोरदार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में साई सुदर्शन, करुण शर्मा और अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचते ही रनिंग व वॉर्म-अप किया। फिटनेस बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों ने कुछ समय फुटबॉल भी खेली। इसके बाद टीम ने लंबे शॉट्स, कैच पकड़ने और बल्लेबाजी अभ्यास में जमकर पसीना बहाया। टीम के हेड कोच आशीष नेहरा पूरे अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों पर बारीकी से नजर रखते नज़र आए। कप्तान शुभमन गिल काफी उत्साहित दिखे और साथी खिलाड़ियों के साथ लगातार रणनीति पर चर्चा करते नजर आए। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पहुंचे मोहाली एयरपोर्ट मुंबई इंडियंस की टीम मंगलवार देर शाम मोहाली के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। वहां से टीम सीधे होटल रवाना हो गई। रोहित शर्मा सहित मुंबई के तमाम सितारा खिलाड़ी मैदान में उतरने को तैयार हैं। आईपीएल के इस सीजन में पहला क्वालिफायर 29 मई को और एलिमिनेटर 30 मई को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए टीमों का पहुंचना जारी है। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी शहर पहुंचेगी और अभ्यास में हिस्सा लेगी। इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम भी शहर पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *