IOC: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 10वीं अध्यक्ष बनीं किर्स्टी कोवेंट्री, इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला
Share News
कोवेंट्री आईओसी की 10वीं अध्यक्ष हैं और इस पद पर नियुक्त होने वाली सबसे युवा हैं। वह 24 जून को थॉमस बाक की जगह पद संभालेंगी। वर्तमान अध्यक्ष बाक 12 वर्षों से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।