Indore Couple News: हनीमून पर गए इंदौर के नव दंपति का छह दिन बाद भी सुराग नहीं, क्या कर रही मेघालय पुलिस?
Share News
इंदौर से मेघालय घूमने गया नवविवाहित जोड़ा छह दिन से लापता है। उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली हैं, उनकी अंतिम लोकेशन ट्रैकिंग क्षेत्र में पाई गई। पुलिस और SDRF टीमें उन्हें तलाश रही हैं।