Indore Couple Case | ‘मेरी बेटी 100 प्रतिशत बेगुनाह है, हम इस मामले की CBI जांच की मांग करते हैं’, राजा रघुवंशी हत्या मामले में सोनम के पिता की अपील
मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी, जिसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, सोनम के पिता ने अपनी बेटी के बेगुनाह होने का दावा किया है जबकि राजा के भाई ने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था। अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में मेघालय में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी के पिता ने हत्या में अपनी बेटी की भूमिका से इनकार किया है और मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार सुबह गहन तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया, जब राजा का अर्ध-सड़ा हुआ शव रियात अरलियांग में वेइसाडोंग फॉल्स पार्किंग क्षेत्र के पास घाटी के तल पर मिला था।
सोनम के पिता ने कहा, मेरी बेटी निर्दोष है
सोनम की गिरफ्तारी के बाद, उसके पिता देवी सिंह ने पुलिस के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि उसने अपने पति की हत्या के लिए कथित तौर पर कॉन्ट्रैक्ट किलर को किराए पर लिया था। सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह कहते हैं, “…मेघालय के सीएम इस मामले में झूठ बोल रहे हैं। उन पर भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि सीएम भी झूठ बोल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जल्द से जल्द सीबीआई को वहां भेजना चाहिए…”
इसे भी पढ़ें: Newlyweds Sonam- Raja Full Story | क्या सोनम ने की राजा से बेवफाई? मात्र एक महीने में दुल्हन की मांग का सिंदूर खून में बदला, शादी पर फिर लगा कलंक!
वे यह भी कहते हैं, “सोनम ने अपने भाई गोविंद को फोन किया, जिसने मुझे बताया कि सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली है। मेरी सरकार से अपील है कि सीबीआई जांच कराई जाए। मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। उन्होंने कोई जांच नहीं की। मुझे 100% यकीन है कि राजा रघुवंशी की हत्या में मेघालय पुलिस का हाथ है। मैंने राजा रघुवंशी के परिवार से बात नहीं की है। सोनम और राजा शादी से पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे। यह एक अरेंज मैरिज थी। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। सिर्फ मेरे बेटे गोविंद ने रात करीब 2 बजे सोनम से बात की। सोनम खुद ही गाजीपुर के ढाबे पर पहुंची थी। मेघालय पुलिस इस मामले में सोनम को फंसाने की कोशिश कर रही है। अगर सीबीआई जांच होती है, तो मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाऊंगा। मेघालय के पुलिस स्टेशन के अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे।”
इसे भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi के सरेंडर के बाद मां और पिता ने दिया बयान, कहा- बेटी से नहीं हो पा रही बात
इससे पहले शुक्रवार को सोनम के परिवार ने मेघालय पुलिस की जांच से असंतुष्टि जताते हुए केंद्र से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया। इस हत्याकांड में राज कुशवाह नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है। देवी सिंह ने कहा कि राज कुशवाह नाम का एक व्यक्ति उनके प्रतिष्ठान से जुड़ा है और परसों तक वह उनके गोदाम पर काम कर रहा था। उन्होंने कहा,‘‘कुशवाह का नाम मेरी बेटी सोनम के साथ गलत तरह से जोड़ा जा रहा है। मेघालय पुलिस अपनी खाल बचाने के लिए मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगा रही है। मैं मेघालय पुलिस को कानूनी नोटिस भेजूंगा। मैं चाहता हूं कि सीबीआई पूरे मामले की जांच करे।’’
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सोनम ने उसके भाई गोविंद को कल देर रात वीडियो कॉल किया था। इसके बाद हमने उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन करके सोनम के इस प्रदेश में होने की जानकारी दी।’’
#WATCH | Indore missing couple case | Sonam Raghuvanshi’s father, Devi Singh, says, “…Meghalaya CM is lying regarding this case. A CBI inquiry should be done on him as well. I am sure that the CM is also lying. Union Home Minister Amit Shah should send the CBI there as soon as… pic.twitter.com/PPgn9QwefV
— ANI (@ANI) June 9, 2025