Indore: शिलांग के डबलडेकर रूट की खाई में दस दिन बाद मिला राजा का शव, सोनम की तलाश तेज; हनीमून के लिए गए थे
Share News
शिलांग के डबलडेकर रुट की खाई में राजा का शव मिला है। इसके बाद खोजी दल ने आस-पास के इलाकों में सोनम की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अफसरों ने राजा की अंतिम रील के जरिए लोकेशन का पता लगाया है।