Indigo: विमान की रैंप पर गिरने से यात्री घायल, इंडिगो ने माफी मांगी; एक्स पर शिकायत के बाद लौटाया टिकट का पैसा
Share News
इंडिगो ने गुरुवार को उस यात्री के प्रति गहरा खेद व्यक्त किया, जिसने शिकायत की थी कि अगस्त में दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान से उतरते समय रैंप पर गिरने के बाद उसे चोट लगी थी। यात्री को टिकट का पूरा रिफंड भी दिया गया है।