Indigestion Problem: जीरा और अजवाइन का पाउडर अपच में कारगर, इस तरह करें सेवन
Indigestion Problem: आपके सामने कितनी भी स्वादिष्ट और गुणकारी चीजें रखी हों लेकिन अगर पेट गड़बड़ है तो उस ओर देखने का भी मन नहीं करता. उत्तराखंड के बागेश्वर में कई घरेलू नुस्खे आजमाएं जाते हैं. इन्हीं में से एक घरेलू नुस्खा पेट की अपच से जुड़ा है. दैनिक जीवन में पेट की अपच एक आम समस्या है. आज हम आपके लिए एक खास घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप अपच की समस्या को तुरंत ठीक कर सकते हैं.