Indian Navy: युद्धपोतों आईएनएस सूरत, नीलगिरि और वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी; जानिए इनकी ताकत
Share News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह घनघोर कोहरे के बीच दिल्ली में मुंबई के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।