India-Kuwait Ties: ‘PM मोदी की कुवैत यात्रा से नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे द्विपक्षीय संबंध’, भारतीय राजदूत का बयान
Share News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर को खाड़ी देश कुवैत की यात्रा पर जाएंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रेस विज्ञाप्ति के मुताबिक, पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेसाल अल-अहमद अल-जबार अल-सबाह की तरफ से दिए गए न्यौते के बाद कुवैत का दौरा करेंगे।