Latest IND vs ENG: लॉर्ड्स में एक से अधिक शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने केएल राहुल, गांगुली-द्रविड़ को पीछे छोड़ा July 12, 2025 shishchk Share Newsराहुल ने तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद ही वह अपना विकेट गंवा बैठे। राहुल 177 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट शोएब बशीर ने लिया।