Latest IND vs ENG: मैनचेस्टर में पाटा विकेट को देखते हुए संयोजन में बदलाव कर सकता है भारत, कुलदीप को मिलेगा मौका? July 20, 2025 shishchk Share Newsकुलदीप की परंपरागत स्पिन और दोनों तरफ गेंद को टर्न करने की क्षमता इंग्लैंड के आक्रामक बैजबॉल दृष्टिकोण के खिलाफ तुरुप का पत्ता साबित हो सकती है। उनकी गुगली इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।