Latest IND vs ENG: जडेजा चौथी पारी में सर्वाधिक गेंदे खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज, तीसरी बार बुमराह ने खेली 50+ गेंदें July 15, 2025 shishchk Share Newsइस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगभग छह घंटे तक बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इस दौरान उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ मिला।