IND vs ENG: क्रिस वोक्स, बॉथम-फ्लिंटॉफ जैसे दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर्स की सूची में, भारत के खिलाफ किया यह कमाल
Share News
38 रन की पारी के दौरान ही वोक्स के टेस्ट में दो हजार रन पूरे हो गए। वह इस प्रारूप में 181 विकेट भी ले चुके हैं। वोक्स इंग्लैंड के उन ऑलराउंडर्स की सूची में शामिल हुए जिन्होने टेस्ट में 2000 से ज्यादा रन बनाए हों और 150 से ज्यादा विकेट लिए हों।