IND vs BAN T20: 30+ गेंद खेलने पर सामने वाली टीम के लिए काल बन जाते हैं सूर्यकुमार, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान
Share News
सूर्यकुमार ने अब तक 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 169.02 के स्ट्राइक रेट से 2461 रन बनाए हैं। गेंद खेलने के रेंज के हिसाब से उनके स्कोरिंग रेट की बात करें तो सबसे घातक वह 30 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद होते हैं।