Latest IND vs BAN: भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार हैं यशस्वी जायसवाल, शुरुआती 10 टेस्ट में ही बनाया यह रिकॉर्ड, जानें September 19, 2024 Share Newsशुरुआती 10 टेस्ट के बाद 17 पारियों में यशस्वी ने 60 से ज्यादा की औसत से 1084 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।