Saturday, December 28, 2024
Latest:
Sports

IND vs BAN पहला टेस्ट आज से:भारत को अब तक एक भी मैच नहीं हरा सका बांग्लादेश; पहले दिन बारिश की आशंका

Share News

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच आज से चेन्नई में खेला जाएगा। मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 9:00 बजे होगा। बांग्लादेश अब तक भारत को एक भी टेस्ट नहीं हरा सका है। दोनों के बीच 13 टेस्ट खेले गए, 11 में भारत को जीत मिली, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। दोनों के बीच साल 2000 में पहली सीरीज खेली गई और अब तक 8 सीरीज खेली जा चुकी हैं। इसमें से 7 भारत ने जीतीं, जबकि एक ड्रॉ रही। बांग्लादेश टीम 5 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई है। इससे पहले, 2019 में टीम ने 2 मैच खेले थे, भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती थी। बांग्लादेश के खिलाफ भारत 11 टेस्ट जीता
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 11 मैच भारत ने जीते और 2 मैच ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2022 में खेला गया, तब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर गई थी। इस मैच को भारत ने 3 विकेट से जीता था। यशस्वी टॉप स्कोरर, बॉलिंग में बुमराह ने लिए 27 विकेट
भारत की ओर से इस साल ओपनर यशस्वी जायसवाल टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 740 रन बना डाले हैं। स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह बॉलिंग में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 5 मुकाबले खेले और 27 विकेट झटके। वहीं स्टार बैटर विराट कोहली इस साल दूसरा ही टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था। वह पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड सीरीज नहीं खेल सके थे। डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे पंत
30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का कार एक्‍सीडेंट हुआ। इसके बाद उन्होंने तेजी से रिकवरी कर क्रिकेट में वापसी कर ली। अब वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है। पहले मैच में ध्रुव जुरेल से पहले उन्हें खिलाया जाना तय मन जा रहा है। टेस्ट में इस साल मेहदी हसन मिराज का ऑलराउंड प्रदर्शन
बांग्लादेश टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। टीम ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती। वहीं टीम के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज इस साल 2024 में टीम के टॉप स्कोरर और विकेटटेकर दोनों हैं। उन्होंने 2024 के 4 मैचों में 287 रन बनाए और 15 विकेट लिए। टीम को उनसे इस सीरीज में भी अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। वैसे तो चेन्नई में स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। यहां पर स्पिनर्स को काफी टर्न मिलता है। हालांकि, लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार रहती है, क्योंकि नई गेंद से यहां काफी स्विंग मिलती है और साथ ही उछाल भी शानदार रहता है। यहां अब तक कुल 34 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारत को 15 और मेहमान टीम को 7 में जीत मिली। जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ भी रहे। वेदर कंडीशन
भारत और बांग्लादेश में पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश में भी धुल सकता है। एक्युवेदर के मुताबिक, चेन्नई में पहले दिन यानी गुरुवार को 46 प्रतिशत बारिश की आशंका है। यहां का तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। बांग्लादेश: नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद/तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *