IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, पहली पारी में स्कोर 86/1, भारत से अब भी 94 रन पीछे
Share News
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई। जहां भारत का स्कोर एक वक्त एक विकेट पर 69 रन था, वो कुछ देर बाद पांच विकेट पर 87 रन हो चुका था। यानी 18 रन बनाने में भारत ने चार और विकेट गंवा दिए थे।