Latest IMD Alert: अरब सागर पर गहरा दबाव चक्रवात असना में हुआ तब्दील, 1976 के बाद पहला तूफान; जानें कहां पड़ेगा असर? August 30, 2024 shishchk Share Newsगहरा दबाव एक कम दबाव वाला सिस्टम होता है, जिसमें हवा की गति 52 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 61 किलोमीटर प्रति घंटे तक होती है, जबकि चक्रवात में हवा की गति 63 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 87 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होती है।