Jobs

IIT से करें AI में BSc, BS:JEE स्‍कोर की जरूरत नहीं; IIT जोधपुर ने शुरू किया कोर्स, रजिस्‍ट्रेशन फीस 10 हजार

Share News

IIT जोधपुर ने फ्यूचरेंस यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर अप्लाइड AI और डेटा साइंस में BSc/ BS की डिग्री शुरू की है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए JEE स्कोर की जरूरत भी नहीं होगी। कैंडिडेट्स का चयन एक क्‍वालिफाइंग टेस्‍ट के माध्‍यम से किया जाएगा। ये कोर्स स्‍टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्‍स दोनों के लिए उपलब्ध है। कैंडिडेट्स IIT कैंपस में भी पढ़ाई कर सकते हैं और ऑनलाइन लेक्‍चर्स की मदद से भी पढ़ सकते हैं। करिकुलम में सेल्‍फ पेस्‍ड वीडियो लेक्चर्स, असाइनमेंट, क्विज और वीकेंड्स पर लाइव क्‍लासेज शामिल हैं। IIT जोधपुर का कहना है कि AI कोर्स की स्‍टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्‍स में बढ़ती डिमांड को देखते हुए ये कोर्स तैयार किया गया है। ये कोर्स एक स्टैकेबल डिग्री मॉडल है। इसका मतलब है कि स्‍टूडेंट्स पहले साल की पढ़ाई के बाद सर्टिफिकेट, दूसरे साल के बाद डिप्‍लोमा, तीसरे साल के बाद BSc डिग्री और चौथे साल के अंत में BS डिग्री ले सकते हैं। इस प्रोग्राम की कुल फीस 1,09,000 रुपए है। एनरोलमेंट करने के लिए कैंडिडेट्स को 10 हजार रुपए एप्‍लिकेशन फीस भी देनी होगी। एनुअल एक्टिविटीज के लिए एडिशनल फीस भी चार्ज की जा सकती है। अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *