IIT धनबाद स्कॉलरशिप:JEE एडवांस के स्टूडेंट्स को 1 लाख तक की एनुअल स्कॉलरशिप, मेरिट और आर्थिक आधार पर छूट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद (IIT D) मेरिट और कमजोर आर्थिक स्थिति वालों के लिए स्कॉलरशिप देता है। ये स्कॉलरशिप अलग-अलग क्लास और कोर्सेज से जुड़े स्टूडेंट्स को मेरिट और इकोनॉमिक कंडीशन के आधार पर दी जाती है। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप एडमिशन के दौरान जून-जुलाई में दिए जाते हैं। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप जून-दिसंबर के बीच हर साल दी जाती हैं, जो JEE एडवांस के स्टूडेंट्स के लिए भी होती हैं। IIT धनबाद स्कॉलरशिप 1. ट्यूशन फीस/मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप (MCM)/ फ्री शिप : ये एक जनरल स्कॉलरशिप है। इसमें सभी तरह की डिग्री से जुड़े स्टूडेंट्स शामिल किए जाते हैं। 2. बुधवंती मृग मेमोरियल स्कॉलरशिप: दो फीमेल स्टूडेंट्स को मेरिट के बेसिस पर दी जाती है। 3.एटलस कोप्को स्कॉलरशिप: 4.इंद्रजीत और सत्यवती बधवार स्कॉलरशिप: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : मेरिट बेस पर लास्ट ईयर की फीमेल स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप अमाउंट : एक हजार प्रति माह इकोनॉमिकल क्राइटेरिया : इनकम टैक्स के स्लैब में न आती हो। 5. ISS स्कॉलरशिप: 6.एसएल सहगल मेमोरियल स्कॉलरशिप: 7.एसपी बैनर्जी स्कॉलरशिप : 7. इस्माना स्कॉलरशिप : IIT JEE एडवांस के जरिए एडमिशन लेने वाले UG स्टूडेंट्स को IIT धनबाद इसके साथ ही ऐसी और भी कई सारी स्कॉलरशिप अपने स्टूडेंट्स को देता है। इस लिंक पर स्कॉलरशिप देखें। ये खबरें भी पढ़ें.. दुनिया के टॉप 100 संस्थानों में भारत के 5 आईआईटी:QS रैंकिंग 2025 में IIT दिल्ली की रैंक सुधरी, सबसे ज्यादा भारत के संस्थान बुधवार 6 नवंबर 2024 को QS एशिया रैंकिंग 2025 जारी की गई। QS रैंकिंग में भारत के 5 आईआईटी संस्थानों को टॉप 100 में शामिल किया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी भी टॉप 100 की लिस्ट में है। रैंकिंग 2025 में आईआईटी दिल्ली की रैंक में सुधार हुआ है। इस रैंकिग में IIT दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे को पीछे छोड़ते हुए भारत की टॉप रैंक यूनिवर्सिटी बन गया है। एजुकेशन एनालिसिस कंपनी ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स’ की क्यूरेट की गई इस साल की रैंकिंग का ये 16वां वर्जन है। पूरी खबर पढ़ें..