IIT गुवाहाटी के हॉस्टल में एक और स्टूडेंट की मौत:इस साल का चौथा मामला; स्टूडेंट्स ने कहा- एकेडमिक स्ट्रेस से हो रहे सुसाइड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT गुवाहाटी के हॉस्टल में 9 सितंबर की शाम एक स्टूडेंट मृत पाया गया। उत्तर प्रदेश का छात्र कम्प्यूटर साइंस 3rd ईयर का स्टूडेंट था। मौत की वजह अभी पता नहीं चली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हॉस्टल में स्टूडेंट की मौत का इस साल का ये चौथा मामला है। एक महीने पहले ही, 9 अगस्त को MTech की एक फीमेल स्टूडेंट ने अपने हॉस्टल रूम में फंदा लगाकर जान दे दी थी। 23 साल की स्टूडेंट भी यूपी से ही थी। देर शाम स्टूडेंट का शव मिलने के बाद हजारों स्टूडेंट्स ने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के बाहर जमा होकर प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का कहना है कि छात्र ने एकेडमिक स्ट्रेस के चलते जान दी है। एक स्टूडेंट ने बताया कि 75% अटेंडेंस पूरी नहीं होने के चलते उसे एग्जाम देने से रोक दिया गया था, जिसकी वजह से वो स्ट्रेस में था। प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स ने शिकायत की कि इंस्टीट्यूट में एकेडमिक प्रेशर बहुत ज्यादा है जो छात्रों की मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रहा है। इंस्टीट्यूट को सभी छात्रों के लिए मेंटल हेल्थ सपोर्ट सिस्टम तैयार करना चाहिए। हालांकि, IIT गुवाहाटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि इंस्टीट्यूट छात्र की मौत से बहुत दुखी है। अभी भी इंस्टीट्यूट का पहला फोकस स्टूडेंट्स की सुरक्षा है।