Monday, March 10, 2025
Latest:
Jobs

IIT कानपुर से BTech, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्‍टर्स:1988 बैच के IAS ऑफिसर हैं देश के नए CEC ज्ञानेश कुमार, जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

Share News

1988 बैच के IAS ऑफिसर ज्ञानेश कुमार ने आज, 19 फरवरी को भारत के 26वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) का पदभार संभाला। नए कानून यानी चीफ इलेक्शन कमिश्नर एंड इलेक्शन कमिश्नर्स (अपॉइंटमेंट, कंडीशन्स ऑफ सर्विस और टर्म ऑफ ऑफिस) एक्ट, 2023 के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा। ज्ञानेश के अलावा, विवेक जोशी को इलेक्शन कमिश्नर बनाया गया है। जोशी हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी और 1989 बैच के IAS ऑफिसर हैं। वहीं, इलेक्शन कमिश्नर सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे। नई दिल्ली में 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति की बैठक में ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) बनाने का फैसला लिया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। नए कानूनों के बाद पहले CEC बने ज्ञानेश कुमार चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) और इलेक्शन कमिश्नर (ECs) की नियुक्ति के लिए नए कानूनों के लागू होने से पहले, बाकी बचे दो चुनाव आयुक्तों में से सबसे वरिष्ठ को आमतौर पर निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया जाता था। हालांकि, ज्ञानेश कुमार नई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पाने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के बाद सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त थे। ज्ञानेश कुमार ने राजीव कुमार की जगह ली इससे पहले CEC पद पर रहे राजीव कुमार 18 फरवरी, 2025 को रिटायर हुए थे। इन्होंने 15 मई, 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। वे 2022 में 16वें राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार रहे। ज्ञानेश कुमार के 4 साल के कार्यकाल के दौरान 20 राज्य और 1 एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे। शुरुआत बिहार से होगी और अंतिम चुनाव मिजोरम में होगा। ये खबरें भी पढ़ें….. 1. CBSE बोर्ड एग्‍जाम साल में 2 बार संभव: फरवरी के बाद अप्रैल में दोबारा एग्‍जाम पर चर्चा हुई; शिक्षामंत्री ने बैठक की मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन ने आज, 19 फरवरी को CBSE बोर्ड सचिव और दूसरे शिक्षाविदों के साथ साल में 2 बार बोर्ड एग्‍जाम कराने को लेकर चर्चा की। अभी बोर्ड एग्‍जाम हर साल फरवरी-मार्च में होते हैं। बोर्ड दूसरी बार अप्रैल-मई में बोर्ड परीक्षाएं करा सकता है। हालांकि, ये नियम कब से लागू होगा, ये तय होना बाकी है। पढ़ें पूरी खबर…
2. 3-लैंग्वेज पॉलिसी पर केंद्र और तमिलनाडु सरकार में तकरार: स्‍टालिन ने कहा- ब्लैकमेलिंग बर्दाश्‍त नहीं करेंगे; जानें क्‍या है 3 भाषाएं पढ़ने का नियम राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति कि तहत स्‍कूलों में 3 भाषाएं पढ़ाने के नियम पर केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार में घमासान छिड़ा हुआ है। रविवार 16 फरवरी, 2025 को तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने 3 लैंग्वेज पॉलिसी लागू न करने के चलते केंद्र पर ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का आरोप लगाया। साथ ही, हिंदी भाषा थोपने और फंड जारी न किए जाने का आरोप लगाया था। राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति कि तहत स्‍कूलों में 3 भाषाएं पढ़ाने के नियम पर केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार में घमासान छिड़ा हुआ है। रविवार 16 फरवरी, 2025 को तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने 3 लैंग्वेज पॉलिसी लागू न करने के चलते केंद्र पर ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का आरोप लगाया। साथ ही, हिंदी भाषा थोपने और फंड जारी न किए जाने का आरोप लगाया था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *