Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Entertainment

IIFA ‘ट्रेजर हंट’ के लिए उदयपुर आए स्टार:एक्ट्रेसेस​​​​​​​ करिश्मा तन्ना और इन्फ्लुएंसर सुखमनी गंभीर ने सिटी पैलेस में की शूटिंग, पिछोला और अमराई घाट पर भी होगा शूट

Share News

इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्‌र्स से पहले राजस्थान में ‘ट्रेजर हंट’ किया जा रहा है। बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलग-अलग शहरों में घूमकर राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट कर रहे है। इसी कड़ी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुखमनी गंभीर उदयपुर आ चुके हैं। दोनों आज झीलों की नगरी में झील के बीच और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर शूटिंग करेंगी। सुबह सिटी पैलेस में शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है। इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (रिबेल किड) अपूर्वा माखीजा और मिर्जापुर फेम अभिनेता अली फजल का आना प्रस्तावित था। इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा माखीजा का विरोध शुरू हो गया था। इसके बाद उनका नाम हटा दिया गया। सिटी पैलेस में शूटिंग पूरी करिश्मा तन्ना और सुखमनी गंभीर बुधवार रात को उदयपुर पहुंचे थे। दोनों को सिटी पैलेस स्थित शिव निवास होटल में ठहराया गया है, जहां दोनों का मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया। दोनों का फोटो लगा केक उनसे कटवाया गया था। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फोटो शेयर किया था। दोनों ने आज सुबह अपनी शूटिंग शुरू कर दी है। सुबह का शेड्यूल सिटी पैलेस में शूट किया गया। दोनों अपने अलग-अलग शेड्यूल में शूट पूरा करेंगी। शूटिंग को ड्रोन से भी कैप्चर किया जाएगा। सबसे पहले IIFA में दिखाएंगे शूटिंग क्लिप शूटिंग के जरिए उदयपुर शहर का प्रमोशन किया जाएगा। उदयपुर की ओल्ड सिटी, यहां की झीलें, हेरिटेज संपदा और यहां के नजारों को दिखाया जाएगा। उदयपुर की खासियत, प्रमुख पर्यटन स्थल, यहां का खान-पान और स्थानीय रंग-रूप को दिखाया जाएगा। ‘ट्रेजर हंट’के दौरान बनाई गई क्लिप को IIFA में दिखाया जाएगा। उसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा। टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा उदयपुर टूरिज्म डिपार्टमेंट की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना ने बताया- ‘ट्रेजर हंट’से उदयपुर के टूरिज्म सेक्टर का प्रमोशन होगा। इससे आने वाले समय में टूरिज्म को फायदा होगा। झीलों की नगरी के हर कोने की खूबसूरती और विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जा सकेगा। उदयपुर में यहां होगी शूटिंग पहले अपूर्वा का नाम था, विरोध हुआ तो हटाया उदयपुर में पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (रिबेल किड) अपूर्वा माखीजा और मिर्जापुर फेम अभिनेता अली फजल की शूटिंग प्रस्तावित थी। अपूर्वा के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अभद्र भाषा और विवादित बयान देने का विरोध शुरू हो गया। मेवाड़ में संगठनों ने जमकर विरोध किया और इतना तक कह दिया था कि एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने देंगे। इसके बाद उनका नाम हटाया गया। इसके बाद मिर्जापुर वेब सीरीज में गुड्‌डू पंडित बने अली का नाम भी हटा दिया गया। इसके बाद अभिनेत्री करिश्मा तन्ना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुखमनी का नाम तय किया गया। (पढ़ें पूरी खबर) जयपुर में आईफा अवॉड्‌र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट:सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके, जानिए रेट जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्‌र्स होगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले अवॉर्ड समारोह के टिकट की कीमत 2,000 से 1.5 लाख रुपए तक रखी गई है। इसमें अलग-अलग प्रीमियम बॉक्स भी शामिल हैं। इनमें से कई बॉक्स पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं। यह पहली बार है, जब आईफा अवॉड्‌र्स जयपुर में हो रहा है। आईफा 2025 के इस सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के सितारे मंच की रौनक बढ़ाएंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर डांस परफॉर्मेंस देंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *