Business

IDFC फर्स्ट बैंक में मर्ज होंगे IDFC लिमिटेड और IDFC-FHCL:शेयर होल्डर्स को 100 शेयरों के बदले फर्स्ट बैंक में ₹10 के 155 शेयर मिलेंगे

Share News

IDFC लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी का IDFC फर्स्ट बैंक और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (IDFC FHCL) के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है। IDFC लिमिटेड ने शुक्रवार (27 सितंबर) को इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की चेन्नई बेंच से बुधवार, 25 सितंबर को मर्जर की मंजूरी मिल गई है। मर्जर से जुड़े महत्वपूर्ण इवेंट्स : मर्जर के बाद के बदलाव: एक साल में 23.95% गिरा है IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर शुक्रवार 27 सितंबर को फ्लैट 74 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर इस साल 1 जनवरी से अब तक 15.50% और पिछले एक साल में 23.95% गिरा है। पिछले 5 दिन में शेयर ने 1.57% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। जुलाई 2023 में बोर्ड ने दी थी मंजूरी
जुलाई 2023 में IDFC FHCL, IDFC और IDFC फर्स्ट बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। IDFC बैंक को 2014 में बंधन बैंक के साथ RBI द्वारा लाइसेंस दिया गया था। 2018 में IDFC बैंक लिमिटेड और कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड ने IDFC फर्स्ट बैंक बनने के लिए मर्जर के पूरा होने की घोषणा की थी। IDFC की IDFC फर्स्ट बैंक में 39.93% हिस्सेदारी
IDFC अपनी नॉन-फाइनेशियल होल्डिंग कंपनी के माध्यम से IDFC फर्स्ट बैंक में 39.93% हिस्सेदारी रखती है। 31 मार्च 2023 तक ऑडिटेड फाइनेंशियल पर कैलकुलेशन के अनुसार, मर्जर के बाद बैंक की प्रति शेयर बुक वैल्यू में 4.9% की ग्रोथ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *