Wednesday, April 16, 2025
crime

ICU में वेंटिलेटर पर तड़प रही थी एयर होस्टेस, हैवान अस्पताल का कर्मचारी कर रहा था महिला के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़, शिकायत दर्ज

Share News
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल के स्टाफ ने एक एयर होस्टेस के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया, जब वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक प्रमुख निजी अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के दौरान एक एयर होस्टेस के साथ एक कर्मचारी ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। हमलावर की पहचान करने के लिए अधिकारी अस्पताल के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मामला 13 अप्रैल को तब सामने आया जब उसने छुट्टी मिलने के बाद अपने पति को यौन उत्पीड़न के बारे में बताया और उसने पुलिस को सूचित किया। 46 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

इसे भी पढ़ें: उप्र : शाहजहांपुर में ससुर ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके अपनी बहू की हत्या कर दी

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, वह कंपनी की ओर से प्रशिक्षण के लिए गुरुग्राम आई थी और एक होटल में रह रही थी। इस दौरान डूबने की घटना के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला को 5 अप्रैल को गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे इस रविवार को छुट्टी दे दी गई, जैसा कि उसकी शिकायत में बताया गया है। उसने कहा, “6 अप्रैल को मैं वेंटिलेटर पर थी, जब अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने मेरा यौन उत्पीड़न किया।” 
 

इसे भी पढ़ें: लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी, इसे खत्म करने का सवाल ही नहीं: अजित पवार

एयर होस्टेस ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने पति को घटना की जानकारी दी, उसके बाद पुलिस के पास पहुंची। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को सदर थाने में अस्पताल के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, “पीड़िता का बयान कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है। पुलिस टीम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर लेगी।” प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *