Latest ICC Rankings: रूट टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर एक बल्लेबाज बने, यशस्वी-पंत और गिल को नुकसान; बुमराह शीर्ष पर July 16, 2025 shishchk Share Newsभारतीय बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और उपकप्तान ऋषभ पंत को नुकसान हुआ है और वे क्रमशः पांचवें और आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, कप्तान शुभमन गिल भी तीन स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।