ICC की एनुअल जनरल मीटिंग कल से:2 टीयर सिस्टम की मंजूरी संभव; टी-20 वर्ल्डकप में टीम को 20 से 24 करने की तैयारी
सिंगापुर में गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की चार दिवसीय एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होगी। इसमें 2 टीयर टेस्ट सिस्टम, T20 वर्ल्ड कप का विस्तार और नए सदस्यों की मंजूरी के बारे में बात होगी। बैठक में ICC चेयरमैन जय शाह और नए CEO संजोग गुप्ता होंगे। 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो चुका है। इसलिए 2 टीयर टेस्ट सिस्टम को 2027 के बाद लागू किए जाने की संभावना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस सिस्टम के बड़े समर्थक हैं। क्या है 2 टीयर टेस्ट सिस्टम? ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रहा है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें आपस में ज्यादा सीरीज खेलें। इस स्कीम को मंजूरी मिलती है तो 2027 के बाद इसे लागू किया जाएगा। 2027 तक के शेड्यूल पहले से तय हैं। टेस्ट क्रिकेट में 2 टीयर सिस्टम का कॉन्सेप्ट 2016 में पेश किया गया था। हालांकि, इसे कई देशों के विरोध के कारण मना कर दिया गया था। विरोध करने वाले देशों का तर्क है कि इससे उनकी टीमों को टेस्ट मैच खेलने के मौके कम मिलेंगे। विरोध करने वाले देशों को भारत का सपोर्ट भी मिला था। इसे अब क्यों लागू कर रहे हैं? पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारी भीड़ देखने को मिली। फैंस के अलावा, ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग पर भी बड़ी संख्या में फैंस इस सीरीज से जुड़े। BGT ऑस्ट्रेलिया में अब तक की चौथी सर्वाधिक देखी गई सीरीज है। इस सीरीज के 8 लाख से ज्यादा मुकाबले फैंस ने मैदान पर आकर देखे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को 20 से 24 करने का प्रस्ताव T20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या को 20 से बढ़ाकर 24 करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। हालांकि, इस पर कोई अंतिम निर्णय अगले साल से पहले नहीं लिया जाएगा। इटली की क्वालिफिकेशन और क्रिकेट का ओलिंपिक में लौटना (2028 लॉस एंजिलिस), इस विस्तार की सोच को मजबूती दे रहे हैं। इसके अलावा, ICC 2024 T20 वर्ल्ड कप में हुए खर्चों की जांच रिपोर्ट को भी अंतिम रूप से पेश कर सकता है। इस टूर्नामेंट में खर्चों की गड़बड़ी के चलते पूर्व CEO जेफ एलार्डाइस ने जनवरी में इस्तीफा दिया था। जांबिया की वापसी तय ICC में जांबिया की वापसी भी तय मानी जा रही है, जिसे 2019 में निलंबित किया गया था। साथ ही ईस्ट तिमोर को पहली बार ICC का एसोसिएट सदस्य बनाया जा सकता है।