IC-814: ‘कंधार हाईजैक वाले विमान में मेरे पिता भी थे’, जयशंकर ने बताया- युवा अफसर के तौर पर कैसे संभाली स्थिति
Share News
जेनेवा में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि अन्य देश आज हमें दिलचस्पी से देख रहे हैं। हमने जो किया, दुनिया के लिए यह एक सबक है।