IC-814: ‘आईसी-814’ सीरीज विवाद में कंगना की एंट्री, कहा- सेंसरशिप केवल हम में से कुछ लोगों के लिए ही है
Share News
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी सीरीज ‘आईसी-814’ विवादों में हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट हेड को तलब किया गया है। विवाद दरअसल, इसमें दिखाए गए आतंकियों के किरदारों के नाम को लेकर है।