Friday, April 18, 2025
Latest:
Jobs

IBPS 2025 रिजल्ट जारी:क्लर्क, PO और SO का फाइनल रिजल्ट जारी; कुल 15,465 पद भरे जाएंगे, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Share News

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन यानी IBPS ने आज 1 अप्रैल को क्लर्क, प्रोविजनल ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट IBPS क्लर्क 2024 मेन्स रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या DOB के साथ लॉगिन करना होगा। कुल 15,465 पदों पर भार्ती होनी है इस साल बैंक प्रोविजनल ऑफिसर (PO) के लिए 6,344, स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 2,973 और क्लर्क के कुल 6,148 पदों पर वैकेंसी थी। यानी IBPS से टोटल अलग-अलग पदों के लिए कुल 15,465 पद भरे जाएंगे। IBPS क्लर्क मेन्स और इंटरव्यू रिजल्ट स्टेटमेंट में कहा गया है कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों की उपलब्धता के अधीन, प्रत्येक श्रेणी के तहत लगभग 20 प्रतिशत रिक्तियों वाली एक आरक्षित सूची रखी गई है। IBPS क्लर्क मेन्स रिजल्ट डायरेक्ट लिंक IBPS PO रिजल्ट डायरेक्ट लिंक IBPS SO रिजल्ट डायरेक्ट लिंक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: इन 9 बैंकों में होगी भर्ती- ये खबर भी पढ़ें…. JEE मेन्स 2025 सेशन 2 एग्‍जाम:2 से 9 अप्रैल तक होगी परीक्षा; एलिमिनेशन मैथड से बचाएं टाइम, सिली मिस्टेक से बचने के टिप्स JEE मेन्स 2025 सेशन 2 एग्जाम NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित करेगी। Btech और BE के पेपर 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होंगे। वहीं 9 अप्रैल को BArch और BPlanning के पेपर होंगे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *