Thursday, April 17, 2025
Latest:
Fashion

Homemade Hair Mask For Colored Hair: कलर हेयर को नरिश्ड करेंगे ये होममेड मास्क

Share News
बालों को कलर करवाना आज के समय में बेहद आम हो गया है। कई बार लोग अपने लुक को थोड़ा ट्रेंडी बनवाना चाहते हैं तो कभी वे अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए ऐसा करते हैं। यकीनन बालों को कलर करवाने के बाद आपका ओवर ऑल लुक चेंज हो जाता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि कलर में मौजूद केमिकल आपके बालों को डैमेज करता है, जिससे बालों के रूखेपन, उनका बेजान होना व अन्य कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए, बालों को डीप कंडीशनिंग करने की जरूरत होती है। बालों की डीप कंडीशनिंग के लिए आप घर पर ही कुछ हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपके कलर हेयर को नरिश्ड करने और उन्हें सिल्की व स्मूथ बनाए रखने में मदद करेंगे-
नारियल का दूध और एलोवेरा हेयर मास्क
नारियल का दूध और एलोवेरा कलर बालों में नमी और इलास्टिसिटी को बहाल करने में मदद करता है। नारियल का तेल बालों के शाफ्ट में प्रवेश करता है, जबकि एलोवेरा स्कैल्प को आराम देता है और बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है। 

इसे भी पढ़ें: चाहिए खूबसूरत सिल्की बाल, तो अमरूद के पत्तों की मदद से बनाएं सीरम

आवश्यक सामग्री-
– 1/2 कप नारियल का दूध
– 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
– 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
हेयर मास्क बनाने का तरीका-
– सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का दूध, एलोवेरा जेल और नारियल का तेल मिलाएं।
– इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं, सिरों पर ध्यान दें।
– अपने बालों को शॉवर कैप से ढक लें और मास्क को 1 घंटे तक लगा रहने दें।
– अंत में, ठंडे पानी और सल्फेट-फ्री शैम्पू से धो लें।
अंडा और मेयोनीज हेयर मास्क
अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं जो डैमेज्ड बालों को मजबूत बनाने और उन्हें रिपेयर करने में मदद करता है। मेयोनेज़ नमी और शाइन जोड़ता है, जिससे यह कलर बालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है। जैतून का तेल बालों को और पोषण देता है और उन्हें मुलायम बनाता है, जिससे वे चमकदार और स्वस्थ दिखते हैं।
आवश्यक सामग्री-
– 1 अंडा
– 2 बड़े चम्मच मेयोनीज
– 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
हेयर मास्क बनाने का तरीका-
– अंडे को तोड़कर अच्छी तरह फेंट लें।
– अब आप इसमें मेयोनीज और जैतून का तेल डालकर मिक्स करें।
– तैयार मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक समान रूप से लगाएं।
– अपने बालों को शॉवर कैप से ढकें और 45 मिनट तक लगा रहने दें। 
– अंत में, ठंडे पानी और सौम्य शैम्पू से अच्छी तरह धो लें।
– मिताली जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *