Holika Dahan 2025: होलिका दहन पर भद्रा का साया, देर रात तक मिल रहा मुहूर्त; काशी में 14 को ही मनेगी होली
Share News
पं. गौरीनाथ शुक्ला ने बताया कि शास्त्रानुसार होलिका दहन में भद्रा यदि निशीथ समय अर्थात अर्धरात्रि के समय से पहले समाप्त हो जाती है तो भद्रा समाप्ति पर ही होलिका दहन करना चाहिए।